Wednesday, March 27, 2019

Blunders of Communists & Socialists

Congress Socialist Party at a Glance

Congress Socialist Party at a Glance-Qurban Ali

                              

Seventy-Five years of Socialist Movement in India - An Appraisal

मेरे कुछ लेख

ये बेशकीमती पल, 16 मई 2006, जनसत्ता, एवं प्रभात खबर
हमारी हालत बलि के बकरे सी थी, अप्रैल-जून 2006, विदुर
 आतंकवाद इस्लाम नहीं है, नज़रिया 7 अगस्त 2006, आऊटलुक पत्रिका (हिंदी)
ये मेरा इस्लाम नहीं, 13 जुलाई 2006, जनसत्ता, और 22 जुलाई 2006, प्रभात ख़बर
उनकी ज़िन्दगी का मक़सद था हिंदोस्तानियों की तलाश, डॉक्टर राही मासूम रज़ा को श्रद्धाँजलि।मार्च 1992, संडे ओबसर्वर (इसी लेख में स्व. डा. राही मासूम रजा के दो लेख भी हैं, "रामायण" हिंदुस्तान के हिदुओं की धरोहर है?' तथा 'फ़ूलों की महक पर लाशों की गंध') 

अपने बारे में

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले  में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आज़ाद हिन्द फ़ौज के कप्तान रहे कैप्टिन अब्बास अली के पुत्र  वरिष्ठ पत्रकार  क़ुरबान अली का जन्म बुलंदशहर में और प्रारंभिक शिक्षा खुर्जा शहर में  हुई। बाद में  उन्होंने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी.ए. किया। 33  वर्षों से भी अधिक के अपने पत्रकारिता जीवन में उन्होंने हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषाओं में  काम किया है तथा प्रिंट, रेडियो, इंटरनेट और टेलीविज़न के साथ साथ यूएनआई संवाद एजेंसी से भी संबद्ध रहे हैं। 
क़ुरबान अली ने पत्रकारिता की शुरुआत 1980 में अंग्रेज़ी साप्ताहिक 'जनता' से की। औपचारिक रूप से शुरुआत आनंद  बाजार पत्रिका समूह के मशहूर  साप्ताहिक "रविवार" के उत्तर प्रदेश संवाददाता के रूप में 1985 में  की।1989 मैं ऑब्ज़र्वर प्रकाशन समूह से जुड़े और साप्ताहिक 'हिंदी संडे ऑब्ज़र्वर' की लॉन्चिंग टीम के सदस्य बने। 'रविवार' और 'संडे ऑब्ज़र्वर' में  रहते हुए 1986 में  बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से जुड़े और 'स्ट्रिंगर' के रूप में उत्तर प्रदेश संवाददाता के रूप में  काम किया। जनवरी 1994 में  बीबीसी हिंदी सेवा के प्रोडूयसर/संवाददाता के रूप में चयनित किये गए और पहले बुश हाउस लंदन में  नई पारी की शुरुआत की और बाद में  उसके दिल्ली संवाददाता बने। लगभग बारह वर्षों तक बीबीसी में  काम करने के बाद 2005 में  दूरदर्शन न्यूज़ से बतौर सलाहकार संपादक जुड़े और तीन वर्षों तक वहां काम करने के बाद 2008 में   इंडिया न्यूज़ में  प्रबंध संपादक बने। वर्ष 2013-14 में  ईटीवी चैनल और  यूएनआई उर्दू संवाद एजेंसी से संबद्ध रहे। 2014-17 तक राज्य सभा टेलीविज़न के 'ओरल हिस्ट्री' विभाग के प्रमुख रहे।

क़ुरबान अली वर्ष 1994 से भारत सरकार के पत्र सूचना विभाग (पीआईबी) द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं और लगभग पांच वर्षों तक उत्तर प्रदेश विधान मंडल के  दोनों सदनों ( विधान सभा और विधान  परिषद्) तथा लगभग  दो दशकों तक संसद के दोनों सदनों  (लोक सभा और राज्य सभा) की कार्यवाही की रिपोर्टिंग कर चुके हैं। इसी आधार पर 2017 में राज्य सभा सचिवालय ने उन्हें "लॉन्ग एंड डिस्टिंगुइशिड" "L&D" स्वतंत्र पत्रकार के  रूप में आजीवन सदन की प्रैस लॉबी और संसद के केंद्रीय कक्ष में बैठने के अधिकार से सम्मानित किया है। 

क़ुरबान अली, 1992 मैं भारत सरकार द्वारा जापान भेजे गए 'युवा प्रतिनिधिमंडल' के  सदस्य के रूप मैं चयनित किये गए और 2007 तथा 2012 मैं विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किये गए दो विश्व हिंदी सम्मेलनों क्रमशः न्यूयॉर्क और जोहानसबर्ग की संचालन समिति के सदस्य रह चुके हैं और भारत सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में  इन दोनों विश्व हिंदी सम्मेलनों में  न्यूयॉर्क और जोहानसबर्ग में भाग ले चुके हैं।उन्होंने 2015 में भोपाल में हुए विश्व हिंदी सम्मेलन में भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में शिरकत की।

क़ुरबान अली प्रैस क्लब ऑफ़ इंडिया,(PCI) विदेशी पत्रकार क्लब (FCC) दिल्ली और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) और इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर (IICC) दिल्ली के सदस्य हैं और इसके अलावा कई सामाजिक और शिक्षण संस्थाओं से भी जुड़े हैं।


About Qurban Ali

Qurban Ali is a senior tri-lingual (Hindi, Urdu, and English) journalist with more than 30 years of experience across all traditional media viz. TV, radio, print and the Internet. This includes over 14 years with the BBC World Service, and tenures with reputed media houses like Rajya Sabha TV, Doordarshan News, ETV News, UNI, Observer Group of Publications, Anand Bazar Patrika Group, etc.

He is an expert on Indian and South Asian politics, having extensively covered some of the region’s major political, social and economic developments over the past two decades. These include all general and assembly elections since 1989; calamities like the Gujarat earthquake, Orissa cyclone; and conflicts like the Gujarat riots, Kargil War and Iraq war among other stories.

Beyond India, hehas reported from Pakistan, Bangladesh, Sri Lanka, Nepal, Egypt, Kuwait, Saudi Arabia, Iraq, United Kingdom, United States and the United Nations. He has also been a delegate at international summits hosted by organisations like the UN, SAARC and Arab League.

His portfolio of personal interviews with heads of state includes V P Singh, Chandra Shekhar, P V Narasimha Rao, H D Deve Gowda, I K Gujral, Benazir Bhutto and Nawaz Sharif. He hasalso travelled with A B Vajpayee on his bus journey to Lahore.

In addition to practicing journalism as a professional, he makes academic contributions as a panellist on interview boards and seminars at institutions of repute like the Indian Institute of Mass Communication (IIMC) and Jamia Millia Islamia. He has been a member of the Hindi advisory committees at government bodies like the Ministry of External Affairs, Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL), and Ministry of Railways.

Qurban did his schooling in Khurja and graduation from Aligarh Muslim University. He started writing for newspapers while he was doing his pre-university course in 1980.

In the year 1986 he joined Ananda Bazar Group of publications and was based in Lucknow as a staff correspondent of “Ravivar” magazine. In 1989 he joined Observer Group of publication and launched “Hindi Sunday Observer” in New Delhi.While in “Ravivar” and “Sunday Observer” he was stringer for the BBC World Service in U.P.

In January 1994 Qurban joined the BBC World Service in London as a producer for BBC Hindi & Urdu Services and later became its correspondent in Delhi Bureau. In January 2005, he joined Doordarshan News (DD News) as Consulting Editor for three years. He is accredited by PIB Govt of India since 1994.

Qurban Ali was nominated by Govt of India in 1992 to visit Japan for the “Youth exchange Programme” and in 2007 and in 2012 to attend World Hindi Conference in New York and Johannesburg respectively.

In addition to his professional engagements, Qurban Ali is committed to social service also and is a member of many organisation like Gandhi Jayanti Samaroh Trust, Barabanki, Udayan Sharma Foundation Trust, Noida, and member of governing body Muslim Inter College Buland Shahr.

Qurban Ali is a member of Press Club of India, Foreign Correspondent Club of South Asia and India International Centre (IIC) New Delhi. He lives in Delhi and has keen interest in sports, music and avid reader and loves to travel.